विराट ने अपनी कबड्डी टीम में धोनी समेत इन क्रिकेटरों को किया शामिल

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली शनिवार को प्रो कबड्डी लीग 2019 के मुंबई लेग के शुभारंभ समारोह में खास तौर पर उपस्थित थे। विराट ने इस दौरान राष्ट्रगान भी गाया।

विराट से जब इस दौरान भारतीय क्रिकेटरों की कबड्डी टीम के लिए खिलाड़ियों को चुनने को कहा तो उन्होंने सबसे पहले महेंद्रसिंह धोनी का नाम लिया। कोहली ने कहा, इस खेल में काफी ताकत और फुर्ती की दरकार होती है इसलिए वे धोनी, रवींद्र जडेजा और उमेश यादव को लेना चाहेंगे।

इनके अलावा रिषभ पंत को भी लेना चाहेंगे क्योंकि वे भी काफी मजबूत हैं। वे इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को उनके पैर को टच करने की काबिलियत की वजह से टीम में लेंगे।

उन्होंने कहा, मैं तो खुद को टीम में भी शामिल नहीं करूंगा क्योंकि टीम में कई मजबूत और एथलेटिक खिलाड़ी मौजूद है। मैं टीम में केएल राहुल को भी शामिल करूंगा।

विराट कोहली ने राहुल चौधरी को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया। उन्होंने कहा कि राहुल का व्यक्तित्व, शानदार खेल और विश्वास उन्हें एक शीर्ष खिलाड़ी बनाता है। चौधरी ने प्रदर्शन में निरंतरता को बनाए रखा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com