बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा अनुष्का शर्मा हाल ही में मीडिया पर तिलमिला उठीं जब उनकी फिल्म ‘फिल्लौरी’ में विराट के पैसे लगे होने की बात सामने आई। ये बात तो किसी से छुपी नहीं है कि विराट और अनुष्का रिलेशनशिप में हैं और ऐसा कुछ पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी विराट उनकी फिल्म बॉम्बे वेलवेट में 40 करोड़ की भारी रकम लगा चुके हैं। विराट उनके बॉयफ्रेंड हैं इस बात को दोनों ने दुनिया के सामने स्वीकारा है। इन खबरों को नकारा नहीं जा सकता कि एैक्ट्रेस ने अपने प्रोडक्शन हाउस की दूसरी फिल्म में भी विराट से पैसे लिए हों। अनुष्का पहले भी विराट से कई बार पैसे ले चुकी हैं, लेकिन इस बार मीडिया में खबरे छपते ही अनुष्का का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच चुका है।
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस में बनी दूसरी फिल्म ‘फिल्लौरी’ का ट्रेलर बीते दिनों ही लॉन्च हुआ है। फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियो और क्लीन स्लेट स्टूडियो ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। क्लीन स्लेट स्टूडियो अनुष्का का ही प्रोडक्शन हाउस है। इस फिल्म में एक्ट्रेस भूतनी के किरदार में नजर आएंगी।
उनकी इस फिल्म को लेकर बीते दिनों ये बात सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हुई थी कि उनके बॉयफ्रेंड विराट कोहली ने इस फिल्म में पैसे लगाए हैं। वहीं मीडिया ने भी इस खबर को बढ़चढ़ कर छापा था।
बता दें इससे पहले भी अनुष्का और विराट के बीच हुई अन-बन की वजह कुछ ऐसे ही खबरें थीं। खबरों के मुताबिक, अनुष्का की फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ में भी पैसे लगाने को लेकर दोनों के बीच ब्रेक-अप तक की नौबत आ गई थी।
सोशल मीडिया पर ‘फिल्लौरी’ से जुड़ी अफवाहों पर अनुष्का जोरों से बरसीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने लेख के जरिए ऐसी खबरे डालने वालों की जमकर क्लास लगाई। यहां तक कि उन्होने ‘चैनल, अखबार और वेबसाइट को फैक्ट्स को अपडेट कर खबर चलाने की नसीहत दे डाली। जिम्मेदारी से जर्नलिजम करें और थोड़ी शर्म रखें। ऐसे वाहियात क्लेम कर के मेरी ही नहीं, सालों से की गई मेरी मेहनत की बेइज्जति न करें।’
उन्होंने कहा, ‘अगर मैं शांत हूं तो इसका मतलब ये नहीं कि आप मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझेंगे। बिना जांचे-परखे मेरे और मेरी टीम के बारे में कुछ भी कहेंगे।’
इसके आगे उन्होंने लिखा, ‘जिन लोगों की जीविका दूसरों को बदनाम करने से चलती है, उनके लिए ये समझना मुश्किल होगा कि कोई इंसान अपने पैरों पर भी खड़ा हो सकता है। आगे चलकर यही लोग ‘महिला सशक्तिकरण’ और ‘फिल्मों में आज के युग में महिलाएं’ ऐसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे। ये आपके लिए एक नई कहानी हो सकती है लेकिन ये किसी की जिंदगी है जिसको आपने खिलौना समझ रखा है। मैं खुद में इतनी सक्षम हूं कि अपनी फिल्म्स को प्रोड्यूस और प्रमोट कर सकूं।’ अंत में उन्होंने धन्यवाद भी लिखा।