वियना में आतंकी हमले पर PM मोदी ने जताया दुख, बोले-संकट की घड़ी में ऑस्ट्रिया के साथ

वियना में हुए इस आतंकी हमले में अब तक इस हमले में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत दुनिया के कई राष्ट्राध्यक्षों ने इस हमले की निंदा की है.


वियना में हुए आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जाहिर किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि वे ऑस्ट्रिया में हुए कायरना आतंकी हमले से बेहद दुखी हैं. पीएम मोदी ने कहा है कि इस संकट की घड़ी में भारत ऑस्ट्रिया के साथ है. हमारी संवेदनाएं इस हमले के पीड़ितों और परिवारों के साथ है. 

बता दें कि वियना में हुए इस आतंकी हमले में अब तक इस हमले में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत दुनिया के कई राष्ट्राध्यक्षों ने इस हमले की निंदा की है. 

बता दें कि विएना शहर में एक यहूदी उपासनागृह समेत 6 अलग-अलग जगहों पर हथियारबंद लोगों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. डेली मेल की खबर के मुताबिक इस आतंकी वारदात में अब तक एक हमलावर समेत 7 लोगों की मौत हो चुकी है. विएना पुलिस विभाग के अनुसार इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं.

इस बीच ऑस्ट्रिया के एक मंत्री ने कहा है कि इस हमले में मारा गया एक हमलावर आतंकी संगठन ISIS का हमदर्द था. वियना पुलिस ने अपने नागरिकों से एहतियात बरतने को कहा है और बिना वजह बाहर नहीं निकलने को कहा है. 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा है कि यूरोप में आतंकवाद के एक घृणित कृत्य के बाद हमारी संवेदनाएं वियना के लोगों के साथ है. निर्दोष लोगों के खिलाफ ऐसे घृणित हमले रुकने चाहिए. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ऑस्ट्रिया, फ्रांस और यूरोप के सभी देशों के साथ कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com