कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे को यूपी एसटीफ ने एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। दुबे कल ही उज्जैन में गिरफ्तार हुआ था। एसटीएफ की टीम उसे रिमांड पर यूपी लेकर आ रही थी। तभी बीच रास्ते में एसटीएफ टीम की गाड़ी पलट गई है। जो गाड़ी पलटी, उसी में विकास दुबे सवार था। इसके बाद उसने पुलिस का हथियार छानकर भागने की कोशिश की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसके बाद हुए एनकाउंटर में विकास दुबे मारा गया।
उधर, उत्तर प्रदेश पुलिस ने विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे और उसके बेटे पर भी शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने ऋचा, विकास के बेटे और उसके नौकर को लखनऊ के कृष्णानगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले विकास को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे महाकाल थाना, पुलिस कंट्रोल रूम, नरवर थाना और फिर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर लेकर गई। विकास के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी जल्द बड़ी कार्रवाई कर सकता है। ईडी विकास के खिलाफ एफआईआर के आधार पर उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर सकता है।