वाराणसी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक बार फिर से बढ़ने लगी है। तीन दिन से जहां 200 से कम केस मिल रहे थे। वहीं, मंगलवार को सुबह ही 201 नए मरीज मिले हैं। अभी शाम की रिपोर्ट आनी बाकी है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को सुबह 2178 सैंपल में 201 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब कुल संक्रमित की संख्या 83,154 हो गई। जिसमें 77968 डिस्चार्ज, 732 की मौत के बाद 4454 एक्टिव मरीज हैं। राहत की बात यह है कि कोविड अस्पतालों में खाली होने वाले बेड की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
सोमवार तक 1749 खाली बेड अब बढ़कर 1782 हो गए हैं। इसमें सरकारी अस्पताल में 1033 बेड में 656 और निजी अस्पताल में 1421 बेड में 1126 बेड खाली हैं।