वाराणसी: देव दीपावली पर कल जगमगाएंगे 15 लाख दीये, क्रूज से छटा निहारेंगे PM मोदी

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर यूपी पर्यटन विभाग की तरफ से 84 घाटों पर लगभग 15 लाख दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे. इसके साथ ही गंगा किनारे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा.

पीएम नरेंद्र मोदी की 30 नवंबर को वाराणसी यात्रा पर गंगा के घाटों पर अलौकिक दृश्य दिखने वाला है. यहां देव दीपावली के मौके पर गंगा के 84 घाटों पर लगभग 15 लाख दीए जलाए जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी क्रूज पर बैठकर गंगा घाटों की दिव्य छटा का आनंद लेंगे.

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर यूपी पर्यटन विभाग की तरफ से 84 घाटों पर लगभग 15 लाख दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे. इसके साथ ही गंगा किनारे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा. इस आयोजन को काशी के संस्कृति विभाग की तरफ से किया जा रहा है. 15 घाटों पर स्थानीय कलाकारों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा. 

काशी के 15 घाटों पर पेश होने वाले कार्यक्रम में तुलसी घाट, निषादराज घाट, महानिर्वाणी घाट और प्राचीन हनुमान घाट शामिल हैं, इन घाटों पर लोक नृत्य के कार्यक्रम को स्थानीय कलाकारों द्वारा पेश किया जाएगा. 

बता दें कि कोरोना संक्रमण के बाद पीएम मोदी पहली बार 9 माह के बाद काशी आ रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजा तालाब इंडिया सिक्स लेन के उद्घाटन, देव दीपावली महोत्सव समेत कुछ अन्य कार्यक्रमों में शामिल रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे.

पीएम मोदी का वाराणसी में कार्यक्रम 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 2:00 बजकर 10 मिनट पर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

काशी पहुंचने के बाद मोदी राजा तालाब के पास खुजरी में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से लगभग 2447 करोड़ की लागत से तैयार सिक्स लेन हाईवे का लोकार्पण करेंगे. 

लोकार्पण के बाद पीएम मोदी सेना के हेलीकॉप्टर से गंगापार सूजाबाद पहुंचेंगे. इसके बाद विश्वनाथ मंदिर के दर्शन पूजन के बाद पीएम विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का अवलोकन करेंगे. 

इसके बाद राजाघाट पर दीपदान के बाद पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद नरेंद्र मोदी गंगा नदी पर मौजूद क्रूज के जरिए दीयों से सजे गंगा घाट की भव्यता को निहारेंगे.

यहां से पीएम मोदी सारनाथ के लिए प्रस्थान करेंगे. सारनाथ पहुंचकर पीएम मोदी महात्मा बुद्ध के जीवन पर आधारित लाइट एंड साउंड शो को देखेंगे. 

यहां से रात्रि 8:50 पर पीएम एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और वापस दिल्ली आएंगे. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com