वाराणसी में कोविड अस्पतालों में अब खाली होने वाले बेड की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। राहत की बात यह है कि जहां पहले ऑक्सीजन संकट के साथ-साथ वेंटिलेटर वाले बेड का संकट बना हुआ था, वहीं अब अस्पतालों में वेंटिलेटर वाले 310 बेड भी खाली हैं।
बुधवार को जिले में कुल 1365 बेड खाली हैं, जिसमें ऑक्सीजन वाले 1055 और वेंटिलेटर के 310 बेड शामिल हैं। अस्पतालों की बात करें तो 8 सरकारी अस्पतालों के 1033 बेड में 491 और 52 निजी अस्पतालों के 1421 में से 874 बेड अभी भी खाली पड़े हैं। इधर कोरोना का संक्रमण भी अब कम होता जा रहा है।
मई के पहले सप्ताह में जहा संक्रमण दर 15 से 18 प्रतिशत था वो भी कम होकर 4 तक आ गई है। इस बीच बुधवार को सुबह 6044 सैंपल की रिपोर्ट में 161 नए मरीज मिले। अब कुल संक्रमित 79772 में 73528 डिस्चार्ज, 705 की मौत के बाद 5339 एक्टिव मरीज हैं।