शहर के सिख बाहुल्य मोहल्लों में शुक्रवार को त्योहार का उत्साह सुबह से ही सिख व पंजाबी घरों में दिखने लगा। तरह-तरह के व्यंजनों के साथ लोहड़ी की तैयारी का क्रम दिन भर चला। शाम होते ही पहले तो लोगों ने अपने-अपने घरों में लोहड़ी जलाई, फिर पहले से नियत सामूहिक स्थान पर पहुंचकर अरदास के साथ लोहड़ी का आनंद लिया। मोहद्दीपुर व पैडलेगंज गुरुद्वारे के समीप अरदास के बाद सामूहिक लोहड़ी जलाई गई। इस दौरान मूंगफली, रेवड़ी, गुड़, छुहारा, मक्का से तैयार लोहड़ी अग्नि को समर्पित किया गया।
महानगर के बैंक रोड, राप्तीनगर, सूरजकुंड, रेलवे कॉलोनी, शाहपुर स्थित पंजाबी कॉलोनियों में भी इसे लेकर पूरा उत्साह व उमंग रहा। वहां भी लोहड़ी जलाई गई और समुदाय की महिलाएं, पुरुष व बच्चों ने मस्ती की और जमकर गिद्दा और भांगड़ा किया। इस दौरान मनमोहन सिंह लाडे, जगनैन सिंह नीटू, तेजपाल सिंह आदि मौजूद रहे।