लॉ छात्रा दुष्‍कर्म कांड: 11 दरिंदों को उम्रकैद की सजा, अंतिम सांस तक जेल में रहेंगे

रांची- Ranchi Law Student Assault Case News रांची की निर्भया नाम से चर्चित लॉ छात्रा दुष्‍कर्म कांड में अदालत ने दोषियों को जिंदगीभर जेल में रहने की सजा दी है। सामू‍हिक दुष्‍कर्म के इस मामले में सभी 11 दोषियों को सोमवार को सजा सुनाते हुए न्‍यायायुक्‍त नवनीत कुमार की अदालत ने इस सामूहिक दुष्‍कर्म कांड को जघन्‍य अपराध माना है। दोषियों को आजीवन कारावास के साथ ही अदालत ने अंतिम सांस तक जेल में रहने की सजा दी है। सोमवार को सुनवाई के क्रम में कोर्ट में झारखंड पुलिस के डीजीपी केएन चौबे भी मौजूद रहे। दोषियों की पेशी बिरसा मुंडा जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई। अदालत ने इस मामले में स्‍पीडी ट्रायल के दम पर महज 90 दिनों के रेकॉर्ड टाइम में दोषियों को सजा सुनाते हुए पीड़ि‍ता को इंसाफ दिया। इस दौरान सिविल कोर्ट परिसर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। यहां फैसले को लेकर अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई।

रांची की निर्भया को मिला इंसाफ, इन 11 दोषियों को मिली सजा

रांची व्‍यवहार न्‍यायालय के प्रधान न्याययुक्त नवनीत कुमार की कोर्ट ने सभी 11 अभियुक्‍तों को आइपीसी की धारा 376 d, 366, 323, 120 b और 411 के तहत दोषी करार देने के बाद आजीवन कारावस की सजा सुनाई है। अदालत ने लाॅ छात्रा सामूहिक दुष्‍कर्म कांड को जघन्‍य अपराध की श्रेणी में रखा है। जिन दोषियों को सजा सुनाई गई उनमें कुलदीप उरांव,  सुनील उरांव, संदीप तिर्की, अजय मुंडा, राजन उरांव, नवीन उरांव, बसंत कश्यप, रवि उरांव, रोहित उरांव, सुनील मुंडा और ऋषि उरांव शामिल हैं। ये सभी फिलहाल बिरसा मुंडा जेल रांची में बंद हैं।

अंतिम सांस तक जेल में रहने की सजा

लॉ छात्रा से सामूहिक दुष्‍कर्म मामले में रांची की अदालत ने सजा का एलान कर दिया है। कांके दुष्कर्म मामले में अदालत ने सभी 11 दोषियों को अंतिम सांस तक जेल में रहने की सजा सुनाई है। अदालत ने कहा कि घटना जघन्य अपराध है। सजा के बिंदु पर सुनवाई के क्रम में न्याययुक्त नवनीत कुमार की अदालत में कठोरतम फैसला सुनाया गया है। कोर्ट ने इस बहुचर्चित वीभत्‍स मामले में 11 अभियुक्‍तों को दोषी ठहराया है। आज इन सभी को कोर्ट ने ताउम्र जेल में रहने की कड़ी सजा सुनाई है। इस मामले में 12वां आरोपी नाबालिग है, जिस पर जुवेनाइल कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। कोर्ट ने पिछली सुनवाई में 11 अभियुक्‍तों को दोषी करार देते हुए 2 मार्च को सजा का एलान करने की तारीख मुकर्रर की थी। सोमवार को सजा का एलान किए जाने के दौरान सभी अभियुक्‍त बिरसा मुंडा जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अदालत में पेश किए गए थे।

कांके सामूहिक दुष्कर्म मामले में 11 दोषियों पर आया फैसला, ताउम्र जेल में रहेंगे

कांके के संग्रामपुर में लॉ छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले में फैसला आ गया है। सोमवार को सजा सुनाते हुए न्यायायुक्त नवनीत कुमार की अदालत ने 12 में से 11 अभियुक्तों को सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट, चोरी सहित विभिन्न धाराओं में दोषी करार दिया। सभी दोषियों को ताउम्र जेल में रहने की सजा दी गई है। वहीं, एक को नाबालिग घोषित किया गया है। नाबालिग का मामला किशोर न्याय बोर्ड में चल रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com