लॉकडाउन के बीच राहत भरी ख़बर, रेलवे चलाएगा पार्सल वैन; देश में नहीं होगी जरूरी सामानों की कमी

Indian Railways No trains during Janta Curfew on Mar 22

कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच देश में 21 दिनों का लॉकडाउन फिलहाल चल रहा है। इस बीच रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए पार्सल वैन चलाने का फैसला किया है, जिससे देश में जरूरी सामानों की आपूर्ति जारी रहेगी। भारतीय रेलवे के अधिकारियों ने आज समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि रेलवे ने देश में जरूरी सामानों की आपूर्ति को बनाए रखने के लिए पार्सल वैन चलाने का फैसला किया है।यह कदम रेलवे ने कोरोना वायरस के कहर को लेकर जारी 21 दिनों के लॉकडाउन को देखते हुए उठाया है।

गौरतलब है कि 22 मार्च से रेलवे ने यात्री ट्रेनों को निलंबित कर दिया था। इसके साथ ही रेलवे ने डिफ़ॉल्ट रूप से यात्री ट्रेनों से जुड़ी पार्सल वैन को भी निरस्त कर दिया था।पार्सल वैन, यात्री ट्रेनों के साथ जुड़ी रहती है, जिनमें मरोज के जरूरी सामान जिनमें ज्यादातर सब्जियों, दुग्ध उत्पाद और मछली जैसी आवश्यक वस्तुएं शामिल होती हैं।

रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह विशेष पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनें नई दिल्ली-गौहाटी, नई दिल्ली-मुंबई, नई दिल्ली-कल्याण, नई दिल्ली-हावड़ा, चंडीगढ़-जयपुर और मोगा-छंगसारी रूट पर चलेंगी।उन्होंने कहा कि पार्सल वैन सेवाओं को फिर से शुरू करना आवश्यक था क्योंकि स्थानीय बाजारों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में कमी हो रही थी क्योंकि लोडिंग-अनलोडिंग में लगे अधिकतर मजदूर, लॉकडाउन के कारण अपने गांव लौट गए हैं।

पार्सल वैन में मेडिकल सप्लाई, चिकित्सा उपकरण, छोटे पार्सल आकार में भोजन जैसी आवश्यक वस्तुओं को लेकर ले जाया जाएगा।संबंधित प्रभागों को अब स्थानीय जिला प्रशासन के साथ समन्वय करना होगा और पार्सल डिपो और माल-शेड में मजदूरों की तैनाती सुनिश्चित करनी होगी ताकि पार्सल वैन की सुचारू लोडिंग और अनलोडिंग सुनिश्चित की जा सके।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com