बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां जैसे फिल्मकार श्याम बेनेगल, सुधीर मिश्रा, नीरज घैवान सहित कई लोगों ने प्रकाश झा की फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ को प्रमाणपत्र देने से इनकार करने के सेंसर बोर्ड के फैसले की कड़ी आलोचना की। आपको बता दें कि अलंकृता श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित फिल्म के कथित रूप से महिला केंद्रित होने और इसमें अपशब्दों के इस्तेमाल को लेकर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने उसे प्रमाणपत्र देने से साफ इनकार कर दिया। हालांकि बोर्ड ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का विरोध करते हुए कहा है कि इस फिल्म में ऑडियो पॉर्नोग्राफी, सेक्शुअल सीन और गाली वाले अपशब्द हैं।
वहीं बॉलीवुड के अधिकतर ऐक्टर्स और फिल्ममेकर्स सेंसर बोर्ड के इस फैसले के खिलाफ एकजुट हो गए हैं और वो बोर्ड के चीफ पहलाज निहलानी के इस फैसले को उनका उना कड़ा रवैया मानते हैं। हालांकि निहलानी ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा है कि फिल्म में आपत्तिजनक और अश्लील सीन हैं और यह बुरी तरह से फोन सेक्स की तस्वीर को पेश कर रही है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर फिलहाल इस फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही तहलका मचा दिया है। वहीं फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग इस बात को लेकर ट्विटर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं।