सस्ती बाइक खरीद के लिए दूसरे दिन शुक्रवार को भी जिलेभर के शोरूम में दिनभर ग्राहक डटे रहे। ऐसा सुप्रीम कोर्ट के एक अप्रैल से बीएस-थ्री वाहनों की बिक्री पर रोक लगाने के आदेश जारी होने की वजह से देखने को मिला। लोगों को बाइक की दरें घटने की जैसे सूचना मिली, शोरूम खरीदारों से खचाखच भर गए।होंडा, हीरो, टीवीएस एवं बजाज के दुपहिया वाहनों पर नौ से 25 हजार रुपये तक की छूट दी गई। पहले दिन गुरुवार को 500 से अधिक दुपहिया वाहन बिके थे।यानी करीब दो करोड़ रुपये से अधिक के वाहन बेचे गए थे। शोरूम संचालकों ने कहा कि इतनी बाइक आज तक कभी नहीं बिकी। दिवाली पर भी इसके आधी बिक्री हुई थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक एक अप्रैल के बाद देशभर में भारत स्टेज (बीएस)-4 उत्सर्जन मानक का अनुपालन न करने वाले किसी भी वाहन को बेचने की अनुमति नहीं होगी। इस निर्णय से प्रभावित होने वाले वाहन डीलरों ने बीएस-थ्री दुपहिया वाहनों को ठिकाने लगाना शुरू कर दिया है।पता चला है कि शोरूम में स्कूटर 10 से 15 हजार रुपये सस्ते मिली। जबकि मोटर साइकल नौ से 25 हजार रुपये कम भाव में बेची गई। गुरुवार से लेकर अंतिम दिन तक अवध होंडा ने कुल 252 बाइकों की बिक्री की। इसके साथ ही हीरो एजेंसी ने दो दिन में 550 बाइकें बेची हैं। जबकि द हिंद बजाज ने दो दिन में 175 बाइकों को बेचा। देखा जाए तो दो दिन के भीतर जनपद की विभिन्न एजेंसियों से कुल 977 वाहन बिके हैं। जिसकी कीमत करीब साढ़े तीन करोड़ बताई जा रही है। उधर, सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद बाइकों की खरीदारी करने की होड़ मची रही। सहालग के कुछ ही दिन पहले बाइकों की कीमत में अचानक आई कमी ने ग्राहकों की बल्ले-बल्ले कर दी। कुछ इसे मोदी सरकार के अच्छे दिनों की बात कर रहे थे। वहीं समझदार लोग कोर्ट के इस आदेश की सराहना करते देखे गए।