नई दिल्ली। पिछले चार दिनों से पेट्रोल की कीमत में हो रही कटौती का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। इसके साथ ही लगातार दूसरे दिन डीजल के दाम भी कम हुए हैं। आज जहां पेट्रोल के दाम 15 पैसे कम हुए हैं वहीं डीजल की कीमत 7 पैसे कम हुई है। इसके बाद पिछले 7 दिनों में पेट्रोल के दाम 53 पैसे कम हुए हैं वहीं डीजल की कीमत 24 पैसे कम हुई है।
आज दामों में हुई कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 72.86 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 66.00 रुपए लीटर मिल रहा है। इंदौर की बात करें तो यहां पेट्रोल 78.13 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल के दाम 69.46 रुपए लीटर है। इसी तरह रायपुर में पेट्रोल 71.36 रुपए लीटर है जबकि डीजल के दाम 69.33 रुपए लीटर हैं।
मुंबई में पेट्रोल 78.48 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 69.17 रुपए लीटर मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 75.66रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 69.71 रुपए लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 75.50 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 68.19 रुपए लीटर बिक रहा है।