लखनऊ से अयोध्या धाम के लिए 52 नॉन स्टाप बसें जल्द, ढाई घंटे में पूरा होगा सफर

वह दिन दूर नहीं जब लखनऊ से अयोध्या धाम के बीच नॉक स्टाप बसें चलेंगी। ये बसें लखनऊ के आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग और अवध बस स्टेशन से लिंक सेवा के नाम से चलाया जाएगा। इसके लिए 52 बसों का बेड़ा तैयार किया गया है। जिसमें दस बसें वातानुकूलित होंगी। यात्रियों को अयोध्या बाईपास पर बने नए अयोध्या धाम बस अड्डे पर उतारा जाएगा। 

श्रद्धालु अयोध्या दर्शन करने के लिए यात्री लिंक बस सेवा जाएंगे। लखनऊ से अयोध्या ढाई घंटे का सफर होगा। बाईपास पर बने बस अड्डे तक बसें जाएंगी। वहां से ई रिक्शा अथवा पैदल श्रद्धालु नया घाट, सरयू नदी के रास्ते मठ-मंदिरों तक पहुंच सकेंगे। वहां दर्शन करके वापस फिर बस अड्डे आएंगे। यहां पर वापस लखनऊ ले जाने के लिए बसें प्लेटफार्म पर खड़ी रहेगी। 

बस संचालन और यात्री सुविधाओं को लेकर पयर्टन विकास निगम से सहमति बन गई है। बस अड्डे की शुरूआत करने के लिए सीएस से समय मांगा गया है। उम्मीद है जल्द उद्घाटन की तारीख तय करके बसों का संचालन शुरू कराया जाएगा। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com