लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों सोमवार दोपहर बाद जमकर बारिश हुई। तेज हवाओं के साथ गिरे ओलों ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार से मौसम में शुरू हुआ बदलाव का दौर सात मई तक जारी रहेगा। सोमवार को अचानक हुई बारिश से जहां किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
सोमवार करीब चार बजे अचानक से बारिश शुरू हो गई है। तेज हवाएं भी चलने लगीं और ओले भी गिरने लगे। दिन में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि बारिश के बाद देर शाम तक न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।