लखनऊ विश्वविद्यालय में लगेगा भव्य रोजगार मेला, सीएम योगी को बुलाने की तैयारी, चपरासी से लेकर मैनेजर तक के पदों पर दीं जाएंगी नौकरियां

युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से लखनऊ विश्वविद्यालय में अगले सप्ताह एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। सेवायोजन कार्यालय के सहयोग से रोजगार मेला लगाया जाएगा जिसकी संभावित तिथि 15 से 20 मार्च के बीच की है। मेले में मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को बतौर मुख्य अतिथि बुलाने की तैयारी है। तिथि तय करने के लिए पत्रावली मुख्यमंत्री कार्यालय भेजी गई है। विश्वविद्यालय की कोशिश है कि चयनित छात्र-छात्राओं को नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री के हाथों से दिलवाया जाए।

कला संकाय के पीछे वाले मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह की तैयारी की जा रही है। एमबीए विभाग के विभागाध्यक्ष संजय मेधावी ने बताया कि यह अब तक सबसे बड़ा जॉब फेयर होगा। अभी तक करीब 100 कंपनियों ने सेवायोजन कार्यालय में सहमति दे दी है। जॉब फेयर में चपरासी से लेकर मैनेजर के पदों तक नौकरियां देने के लिए कंपनियों के प्रतिनिधि चयन के लिए आएंगे। शैक्षिक योग्यता के आधार पर अलग-अलग पदों को मिलाकर 10 हजार से ऊपर नौकरियां मिलने का लक्ष्य है। कुछ कंपनियों ने लिखित परीक्षा के आधार पर चयन के लिए कहा है। इसके लिए शैक्षिक योग्यता के आधार पर पंजीकृत बीटेक, एमबीए, आइआइटी से लेकर कक्षा आठ पास वाले छात्र-छात्राओं को भी बुलाया जाएगा। 

प्रदेश भर के छात्र होंगे शामिल
 रोजगार मेले में प्रदेश भर के छात्र छात्राएं शामिल होंगे, ये ओपेन फॉर ऑल फेयर होगा। इसके लिए सेवा आयोजन में पंजीकरण कराना होगा। आवेदन प्रक्रिया का लिंक सेवायोजन के साथ लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा। छात्र-छात्राओं को उसमें अपनी पूरी डिटेल भरनी होगी। उसी आधार पर कंपनियां इंटरव्यू लेंगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com