लखनऊ विश्वविद्यालय आयोजित कराएगा UP बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2020

Image result for lucknow university"

 

उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 के आयोजन का जिम्मा लखनऊ विश्वविद्यालय को सौंपा गया है। इसका आदेश उच्च शिक्षा विभाग ने गुरुवार को जारी किया है। बीते वर्ष महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई थी।

उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 की प्रक्रिया फरवरी, 2020 में शुरू की जाएगी। यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी की जाएगी। उत्तर प्रदेश में बीएड का कोर्स करना चाहते हैं। उन्हें यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 में शामिल होना होगा। राज्य स्तर की इस प्रवेश परीक्षा में सफल होने वालों को राज्य विश्वविद्यालयों में प्रवेश मिलता है।

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 में शामिल होने के लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन पत्र भरने होते हैं। आवेदन पत्र केवल वही छात्र भर सकते हैं जिन्होंने योग्यता मापदंडो को पूरा किया हो। जिन छात्रों के आवेदन स्वीकार किये जाएंगे उनका यूपी बीएड एडमिट कार्ड 2020 जारी किया जाएगा।

एडमिट कार्ड प्राप्त करने के बाद ही छात्र यूपी बीएड जेईई 2020 में शामिल हो सकेंगे। प्रवेश परीक्षा 2020 होने के बाद छात्रों का रिजल्ट जारी किया जाएगा। जिसके बाद मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी। जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा उन छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा। काउंसलिंग के दौरान ही छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा।

बीते वर्ष यानी 2019 में यूपी बीएड जेईई की परीक्षा का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली ने किया था। इससे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय ने 2004 में बीएड की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com