लखनऊ विश्वविद्यालय में पेपर लीक मामले को पांच दिन बीत चुके हैं। मगर अभी तक इस मामले में किसी एक बिंदु पर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। विवि प्रशासन ने इसे पेपर लीक माना है या फिर नहीं, एलएलबी थ्री ईयर के तृतीय सेमेस्टर की पूरी परीक्षा रद्द हुई है या नहीं, एलएलबी थ्री और फाइव ईयर की बची हुई परीक्षाएं कब से होनी हैं, शिक्षकों का निलंबन हुआ या नहीं, इस मामले में वास्तव में दोषी कौन है, ऐसे ही कई सवाल हैं जिन पर संशय कायम है।
विवि प्रशासन ने भी इन मामले में कोई कदम उठाने के बजाय हालात जस के तस छोड़ दिए हैं। ऐसे में विधि संकाय के शिक्षकों के साथ ही एलएलबी के विद्यार्थी भी परेशान हैं। विवि में बुधवार को एक रसूखदार महिला परीक्षार्थी और शिक्षकों की बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था। इस ऑडियो में एलएलबी थ्री ईयर के तृतीय सेमेस्टर के चार और छह दिसंबर को हुए प्रश्नपत्र के संबंध में बातचीत की जा रही थी।
विवि के कार्यवाहक कुलपति शैलेश शुक्ला ने इसे पेपर लीक मानते हुए दो शिक्षकों को निलंबित करने और उन पर एफआईआर दर्ज कराने, एलएलबी थ्री ईयर के तृतीय सेमेस्टर की सभी परीक्षाएं रद्द करने, परीक्षा केंद्र पर पांच लाख रुपये के जुर्माने और आजीवन डिबार करने तथा जांच समिति बनाने की बात कही थी। इनमें से अभी तक किसी पर भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।
बात कही थी, लेकिन छात्रों के बवाल के बाद इसकी जांच करने और इसके बाद ही पूर्व में हो चुकी परीक्षा रद्द करने का आश्वासन दे दिया। इसके बाद से विवि प्रशासन ने न तो नई स्कीम जारी की और ना पुराने पर ही कोई फैसला किया। इतना ही नहीं एलएलबी थ्री इयर और एलएलबी फाइव इयर की बची हुई परीक्षा अलग से रद्द कर दी।
ये सवाल जिनका नहीं मिला जवाब :
इसे पेपर लीक माना है या फिर नहीं?
एलएलबी थ्री ईयर के तृतीय सेमेस्टर की पूरी परीक्षा रद्द हुई या नहीं?
एलएलबी थ्री और फाइव ईयर की बची हुई परीक्षाएं कब से होनी हैं?
शिक्षकों का निलंबन हुआ या नहीं?
इस मामले में वास्तव में दोषी कौन है?
परीक्षा नहीं तो कैसे शुरू होगी अगले सेमेस्टर की पढ़ाई
लविवि प्रशासन अभी तक एलएलबी के बचे हुए प्रश्नपत्रों के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी नहीं कर पाया है। एक सप्ताह बाद शीतकालीन अवकाश शुरू हो जाएंगे। इसके बाद हर साल सम सेमेस्टर की कक्षाएं शरू होती थीं।
समस्या यह है कि अगर विषम सेमेस्टर की परीक्षा ही संपन्न नहीं होंगी तो फिर उसकी पढ़ाई कैसे शुरू होगी। लविवि और सहयुक्त महाविद्यालयों में 10 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी होते हैं। परीक्षा कार्यक्रम न आने से सभी का बुरा हाल हो रहा है।
प्रश्नपत्र के लिए नये सेट पर भी ऊहापोह
लविवि में परीक्षा कार्यक्रम घोषित करने से पहले एक समस्या प्रश्नपत्र तैयार करने की है। विवि में हर परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र के चार सेट तैयार करने का प्रावधान है। विवि के विधि संकाय के शिक्षकों का कहना है कि ऑडियो में जिन सवाल के नाम लिए जा रहे हैं वे प्रश्नपत्र में आए नहीं हैं।
जिस तरह से महिला परीक्षार्थी की शिक्षक और कुलपति के साथ बात हो रही है, उसमें यह भी आशंका है कि उसे बाकी पेपर के बारे में भी जानकारी हो। ऐसे में सवाल यह है कि बची हुई परीक्षा पहले से तैयार प्रश्नपत्रों के सेट से ही कराई जाए या फिर इसके लिए सभी प्रश्नपत्रों के नये सेट तैयार किए जाएं।
आज जारी हो सकता है परीक्षा कार्यक्रम
कुलपति से बात करके परीक्षा कार्यक्रम सोमवार को जारी किया जा सकता है। एलएलबी थ्री ईयर के तृतीय सेमेस्टर की पूर्व में हो चुकी परीक्षा पर फैसला समिति को करना है। इसके बाद ही उस संबंध में कोई दिशा-निर्देश जारी किया जाएगा। – ले. कर्नल अंजनी कुमार मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक, लविवि