लखनऊ में 11.77 लाख को लगा टीका

लखनऊ में टीके की 70 हजार डोज उपलब्ध

11.77 लाख लोगों को लगा टीका, 9.28 लाख को पहली और 2.48 को दूसरी डोज लगी

लखनऊ में टीके की 70 हजार डोज उपलब्ध

लखनऊ में टीके की एक लाख डोज उपलब्ध

-दो तरह की वैक्सीन लगाई जा रही लखनऊ में

-18 से 44 की उम्र वालों में जबरदस्त उत्साह

कोरोना से बचाव के टीके की राजधानी में कोई कमी नहीं है। मौजूदा समय में वैक्सीन की करीब 70 हजार डोज उपलब्ध हैं। लगातार पंजीकृत लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। सबसे ज्यादा वैक्सीन 18 से 44 साल के लोग लगवा रहे हैं।

दो तरह की वैक्सीन लग रही

लखनऊ में को-वैक्सीन व कोविशील्ड दोनों तरह के टीके लगाए जा रहे हैं। 80 से 120 अस्पतालों में वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध है। इनमें आठ निजी अस्पताल भी शामिल हैं। निजी अस्पताल में तय शुल्क चुकाने पर लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। जबकि सरकारी अस्पतालों में निशुल्क वैक्सीन लगाई जा रही है। 12 साल से छोटे बच्चों के माता-पिता के लिए अलग बूथ बनाए गए हैं। महिलाओं के लिए पिंक बूथ बनाए गए हैं।

सप्ताहभर का स्टाक उपलब्ध

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह के मुताबिक प्रत्येक रविवार को टीके के लिए पंजीकरण होता है। लोग अपने घर के नजदीक अस्पताल व समय का चयन करते हैं। एक-एक सप्ताह का स्टॉल लोगों को मुहैया कराया जाता है। उन्होंने बताया कि इस समय वैक्सीन की करीब 70 हजार डोज उपलब्ध हैं। समय-समय पर वैक्सीन की आपूर्ति हो रही है। अभी तक वैक्सीन का संकट नहीं आया है।

11,77,461 को लग चुकी वैक्सीन

डॉ. एमके सिंह के मुताबिक रोजाना 16 से 19 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। यह आंकड़ा वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वालों का है। पंजीकृत लोगों के हिसाब से वैक्सीन सेंटरों को उपलब्ध कराई जाती है। प्रत्येक सेंटर को वैक्सीन की खपत व बेकार होने वाली वैक्सीन का ब्यौरा देना होता है। उन्होंने बताया कि बुधवार तक 11,77,461 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इनमें 9,28,931 को वैक्सीन की पहली डोज लगी है, जबकि 2,48,530 को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं।

कैटेगिरी टीका

हेल्थ केयर वर्कर 118938

फ्रंट लाइन वर्कर 103089

45 से अधिक उम्र 327376

60 से अधिक उम्र 250479

18 से 44 साल 357197

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com