शहर में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। रविवार को चार मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसमें दो कैसरबाग के सब्जी वाले, तीसरा एक किराना स्टोर संचालक और खदरा निवासी 13 साल की लड़की है। ऐसे में राजधानी में कुल मरीजों की संख्या 241 पहुंच गई है। जिसमें शहर निवासी 159 पॉजिटिव हो गए हैं। वहीं, अब तक दो की मौत और 90 कोरोना प्रकोप से बाहर आ चुके हैं।
48 घंटे में 15 मरीजों को कोरोना
बता दें, शनिवार को आठ नए मरीजों में कोरोना मिला है। इसमें खरगापुर निवासी शहर के एक अस्पताल में तैनात नर्स है। एक खदरा का बुजुर्ग, एक आलमबाग, दो तोपखाना, एक निजी कॉलेज में भर्ती राजस्थान का, एक टेलर व एक सरफरागंज निवासी संक्रमित पाया गया। वहीं, एक दिन पहले यानी शुक्रवार को केजीएमयू लैब में हुई जांच में सात लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। इसमें ट्रॉमा सेंटर में तैनात नक्खास निवासी संक्रमित नर्स की खदरा निवासी बहन है। इसके अलावा पांच संक्रमित मरीज नर्स के पड़ोसी निकले हैं। एक लालबाग में संक्रमित सब्जी वाले का पड़ोसी पॉजिटिव पाया गया है।