चेकिंग अभियान टीम में आरपीएफ इंस्पेक्टर अवतार सिंह, एसआई सुग्रीम सिंह, कांस्टेबल संजय कुमार, पंकज मिश्रा, सुजीत यादव, बृजबिहारी सिंह और जीआरपी से एसआई संतोष श्रीवास्तव, बलवंता, प्रवेश दुबे, इंद्रदेव सिंह, अरविंद कुमार आदि शामिल रहे।
उधर, गणतंत्र दिवस को मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। उक्त दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों व समय आदि का निर्धारण कर दिया गया है। साथ ही संबंधित अधिकारियों की तैनात करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि सभी ब्लाक, तहसील एवं जनपद स्तर पर प्रभातफेरियां, सामयिक भाषण, वाद-विवाद, चित्रकला व निबन्ध आदि प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। 25 व 26 जनवरी को समस्त शहीद स्मारक व स्तम्भ की साफ-सफाई व माल्यार्पण करने का कार्य किया जायगा।
25 जनवरी की शाम तक स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से नगर के प्रमुख स्थानों पर भव्य तोरण द्वार बनवाने और 26 जनवरी को 9:30 बजे पुरस्कृत भी कराने, 25, 26 व27 जनवरी की रात में समस्त सरकारी कार्यालयों, भवनों, शाहीपुल व अन्य महत्वपूर्ण स्मारकों को प्रकाशमान करने का निर्देश दिया है।
डीएम ने बताया कि 26 जनवरी को प्रात: सात बजे से प्रभातफेरी निकाली जाएगी, 7:30 बजे से आठ बजे तक मंदिरों, मस्जिदों व गिरजाघरों में सामूहिक प्रार्थना होगी। 8:30 बजे समस्त सरकारी, अर्द्धसरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों व भवनों पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगीत गायन व संविधान में उल्लिखित प्रतिज्ञा एवं संकल्प का सामूहिक रूप से स्मरण किया जाएगा।