रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर, पटना, धनबाद और हाजीपुर के रास्ते चलेंगी 6 और होली स्पेशल ट्रेनें

होली पर्व पर यात्रियों की होने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा के लिए आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनल, कोलकाता-नंगलडैम-कोलकाता एवं लखनऊ-कोलकाता-लखनऊ सहित तीन जोड़ी अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। 

इन ट्रेनों का पूर्व मध्य रेल के पटना, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., धनबाद, हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर ठहराव होगा। इसके सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इस गाड़ी से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन जरूरी होगा। 

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि आनन्द विहार टर्मिनल-कामाख्या होली स्पेशल 19 व 26 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से खुलकर छपरा, हाजीपुर, बरौनी व खगड़िया होते तीसरे दिन कामाख्या पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 23 एवं 30 मार्च को कामाख्या से खुलकर पूर्व मध्य रेल के इन्ही स्टेशनों से होते आनंद विहार पहुंचेगी। ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के छह, शयनयान श्रेणी के सात, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार कोच लगाये जायेंगे। वहीं, नंगल डैम-कोलकाता होली स्पेशल 20 एवं 27 मार्च, 2021 को नंगल डैम से खुलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना, किउल, झाझा होते कोलकाता पहुंचेगी। 

वापसी में यह ट्रेन 22 एवं 29 मार्च को कोलकाता से खुलेगी। ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक, शयनयान श्रेणी के पांच तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के सात कोच होंगे। उधर, लखनऊ-कोलकाता होली स्पेशल 30 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को लखनऊ से रात के 11 बजकर 55 मिनट पर खुलकर अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया, कोडरमा, धनबाद होते कोलकाता पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 31 मार्च तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को कोलकाता से रात 23.55 बजे खुलेगी। ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के छह तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 कोच होंगे। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com