रेलवे अस्पताल में शनिवार की रात पहुंचे छह से अधिक लोगों ने मरीज के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉक्टर पर हमला कर दिया और इमरजेंसी में तोड़फोड़ की। हमले से डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। 100 नंबर पर सूचना देने पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
शाहपुर इलाके के पीके श्रीवास्तव रेलवे कर्मचारी हैं। शनिवार रात उनके बेटे अंकित श्रीवास्तव की तबीयत खराब हो गई थी। इलाज के लिए अपने एक रिश्तेदार के साथ रात करीब 2 बजे वह रेलवे अस्पताल पहुंचे और बेटे को इमरजेंसी में भर्ती कराया। इस दौरान इमरजेंसी में डॉ. वैभव अग्रवाल की ड्यूटी लगी थी। अंकित के इलाज को लेकर पीके श्रीवास्तव के साथ आए शख्स और डॉक्टर में कहासुनी हो गई। आरोप है कि उस समय तो वह शख्स चला गया, लेकिन थोड़ी देर बाद करीब छह लोगों के साथ वहां पहुंचा और डॉ. वैभव पर हमला कर दिया।
हमलावरों ने इमरजेंसी में तोड़फोड़ भी की और फरार हो गए। 100 नंबर पर सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस संबंध में शाहपुर इंस्पेक्टर गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि मारपीट और तोड़फोड़ की सूचना पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। बाकी की तलाश की जा रही है।