पुणे: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष का पद छोड़ने के बाद से नए अध्यक्ष की तलाश शुरू हो गई है। कांग्रेस के इस सर्वोच्च पद के लिए कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं। अभी तक जितने भी संभावित उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं वो सभी कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेता या पार्टी कार्यकर्ता है, लेकिन इस लिस्ट में एक ऐसा नाम जुड़ सकता है जो ना कांग्रेस का नेता है और ना ही कार्यकर्ता। दरअसल पुणे का एक इंजीनियर अब राहुल गांधी की जगह कांग्रेस का अध्यक्ष बनना चाहता है।
28 साल के इंजीनियर बना रहे हैं योजना
पीटीआई के मुताबिक पुणे के 28 वर्षीय एक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए आवेदन करने की इच्छा व्यक्त की है। गौर करने वाली बात यह है कि यह इंजीनियर ना ही कांग्रेस का नेता है और ना ही सदस्य। इस इंजीनियर का नाम गजानंद होसले हैं जो पुणे में एक विनिर्माण फर्म में मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं जो 23 जुलाई को कांग्रेस की शहर इकाई के अध्यक्ष रमेश बागवे को अपना आवेदन पत्र जमा करने की योजना बना रहे हैं।
मंगलवार को करेंगे आवेदन
होसले ने कहा, ‘राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले पर अड़े हैं। पार्टी इस बात को लेकर असमंजस में है कि किसे नया पार्टी प्रमुख नियुक्त किया जाए और ऐसे में मैं इस पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करना चाहता हूं। मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए आवेदन करने से पहले मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता की प्रक्रिया पूरी कर लूंगा।अभी तक कांग्रेस के नए अध्यक्ष पद के लिए जिन दावेदारों के संभावित नाम मीडिया में सामने आ रहे हैं उनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे, अशोक गहलोत, अंतरिम अध्यक्ष मोतीलाल वोरा, मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे नाम शामिल हैं।
राहुल गांधी ने इसी महीने सार्वजनिक किया था अपना इस्तीफा
लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद राहुल गांधी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि उन्होंने अपना इस्तीफा इसी महीने की शुरूआत में सार्वजनिक किया। इस्तीफे के बाद एक ओपन लेटर जारी करते हुए राहुल ने लिखा, ‘कांग्रेस पार्टी के लिए काम करना मेरी लिए सम्मान की बात है। लोकसभा चुनाव में मिली हार के लिए अध्यक्ष होने के नाते मैं जिम्मेदारी लेता हूं इसलिए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं। सीडब्ल्यूसी को जल्द ही बैठक बुलाकर नए अध्यक्ष पर फैसला करना चाहिए।’