राशन को लेकर मारपीट, महिला को निर्वस्त्र कर पीटने का आरोप

चिलुआताल इलाके में सरकारी गल्ले की दुकान से राशन न मिलने पर शुक्रवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई। आरोप है कि कोटेदार ने प्रधान के साथ मिलकर महिला को निर्वस्त्र कर पीटा। महिला की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रधान को हिरासत में ले लिया। इसके विरोध में प्रधान समर्थकों ने रास्ता जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने लोगों को समझाकर हटाया। उधर, शाम होते-होते दबाव पड़ने पर महिला अपने बयान से मुकर गई और उसने सभी आरोप वापस ले लिए।_1482267441
 
चिलुआताल प्रतिनिधि के मुताबिक शुक्रवार को एक महिला राशन लेने के लिए सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर पहुंचीं। महिला के मुताबिक कोटेदार राशन न होने की बात कहते हुए उसे लौटाने लगा। इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया, जो देखते-देखते मारपीट में बदल गया। इसी बीच सूचना पाकर प्रधान भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद महिला ने पुलिस को फोन कर शिकायत कर दी कि प्रधान और कोटेदार ने मिलकर उसे निर्वस्त्र कर पीटा है। कुछ ही देर में मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रधान को हिरासत में ले लिया। उधर, जब यह जानकारी प्रधान समर्थकों को हुई तो उन्होंने गोरखपुर-महराजगंज मार्ग पर जाम लगा दिया। इससे करीब एक घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत कराया। बाद में दूसरे पक्ष की ओर से दबाव पड़ने पर महिला ने अपने आरोप वापस ले लिए।
 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com