बलिया। माफिया से नेता बने झिमी चौबे ने रायबरेली घटना के विरोध में कड़ी आपत्ति जताई। चौबे ने कहा कि अमन-चयन के लिए जीने-मरने वाले ब्राम्हणो की हत्या करने वालो को बीच चौराहे पर फांसी देने की मांग की ।झिमी चौबे सैकड़ो लड़के और लड़कियों के साथ टाउन डिग्री चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया।
रायबरेली में 5 ब्राह्मणों की हत्या पर सरकार के मौन रवैये को देखते हुए कई सवर्ण संगठन एक मंच पर आ चुके हैं । इसी कड़ी में बलिया के चौबे परिवार से झिमी चौबे ने भी इस घटना की कड़ी निंदा किया और दोषियों को बीच चौराहे पर फांसी देने की मांग की। सनत तिवारी ने कहा जिस सरकार में ब्राह्मण सुरक्षित नही रहते उस सरकार की जड़ उखड़ने लगती है।
दूसरी तरफ यूपी में स्वर्ण भारत परिवार की अगुवाई में सभी सवर्ण संगठनों को एक मंच पर लाया गया है। राष्ट्रीय परशुराम सेना, राष्ट्र रक्षा मनु आर्मी, सवर्ण आर्मी, गरगवंशम, हेल्प इंडिया हेल्प फाउंडेशन, आरक्षण समन्वय समिति, ब्रह्मऋषि समाज एक कदम एकता की ओर, राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा उ.प्र., ब्राह्मण उत्थान महासभा सहित देश भर के ब्राह्मण संगठनों ने इस हत्याकांड की घोर निंदा की । स्वर्ण भारत परिवर के उपाध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि रायबरेली हत्याकांड पर प्रदेश सरकार इतनी मौन बनी हुई है जैसे उसे कुछ पता ही नही, अपराधी खुले आम हत्या कर रहें है हम सब मिलकर इसका विरोध करेंगे । राष्ट्रीय ब्राह्मण विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष सज्जन सरकार ने कहा इस सामूहिक हत्याकाण्ड की CBI जांच होनी चाहिए व दोषी अफसरों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए व इस हत्याकाण्ड में शामिल सभी दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए । झिमी चौबे ने कहा कि इस नरसंहार के बाद प्रदेश सरकार से सवर्णो का विश्वास उठ चुका है कि हम अब सुरक्षित नही रहे।झिमी चौबे के साथ मझौली निवासी सनत तिवारी,राजेश,सन्तोष रॉय सहित बड़ी संख्या में लडके और लड़कियों ने हिस्सा लिया।