रायपुर में बंद का दिख रहा असर, जरूरी सामानों के लिए भटक रहे लोग

रायपुर। Bharat Band Chhattisgarh: राजधानी रायपुर में बंद का असर अब दिख रहा है। सुबह सड़क किनारे ठेले- खोमचे लगाने वाले कुछ व्यवसायियों ने दुकानें खोली थीं, लेकिन बाद में दुकानें बंद कर दीं। सड़क पर कांग्रेसी नेता निकले और लोगों से हाथ जोड़कर दुकानें बंद करने और किसानों के पक्ष में इस बंद को समर्थन देने की अपील की। इसके बाद से अब शहर में बंद के हालात दिख रहे हैं।

गली- मोहल्लाें में दुकानें खुली हैं। आवागमन के साधन अभी चल रहे हैं, लेकिन ज्यादातर व्यापार व्यावसाय बंद है। पेट्रोल पंप भी बंद नजर आ रहे हैं, जिनकी वजह से सड़कों पर वाहनों की संख्या धीरे- धीरे घटती नजर आ रही है। किसानों की तरह वेशभूषा में सजे कांग्रेस के नेता ट्रेक्टरों पर शहर में गश्त कर रहे हैं और दुकानदारों से बंद को समर्थन देने की अपील कर रहे हैं। शहर में चप्पे- चप्पे पर पुलिस बल भी तैनात है।

नए कृषि कानून को वापस लिए जाने की मांग को लेकर आज किसान संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। राज्य की कांग्रेस सरकार ने भी किसानों के इस आंदोलन का समर्थन करते हुउ विभिन्न संगठनों से जुडे़ लोगों से बंद को समर्थन देने की अपील की है। व्यापारियों के संगठन छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स न भी बंद को समर्थन देने की घोषणा की है।

प्रदेश में अस्पताल, एंबुलेंस, फायरब्रिगेड, दवा दुकान जैसी आवश्यक सेवाओं को बंद के आह्वान से मुक्त रखा गया है। साथ ही जोर- जबरजस्ती के साथ बंद कराने की कोशिश न करने की चेतावनी भी आंदोलनकारी संगठनों से जुडे़ लोगों को दी गई है। बंद का स्वरूपपूरी तरह से शांतिपूर्ण रहेगा। आज सुबह से ही बंद को देखते हुए सड़कों पर भीड़ कम नजर आ रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com