राजनाथ पैकेज: कोरोना से मृत परिवारों घर पहुंच रक्षामंत्री ने दी सांत्वना

कोरोना महामारी में राजधानी के कई परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया। इसमें पार्टी के विधायक, पदाधिकारी, पत्रकार रहे। रक्षामंत्री शनिवार को लखनऊ पहुंचे तो परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे। शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ सांत्वना दी।

सुबह एयरपोर्ट से सीधे अपने बड़े पुत्र और नोएडा के विधायक पंकज सिंह के दिलकुशा स्थित आवास पहुंचे। यहां दिन भर पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, अधिकारियों से मिलने के बाद शाम को शोक संतृप्त परिवारों से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे। सबसे पहले वह वरिष्ठ पत्रकार सुभाष मिश्र के घर पहुंचे। उनकी पत्नी संध्या मिश्रा, पुत्र सिद्धांत मिश्रा व शाश्वत कात्यायन से मिलकर शोक व्यक्त किया। उनके साथ उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, मंत्री बृजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, महापौर संयुक्ता भाटिया व सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

इसके बाद वह पश्चिम विधानसभा के विधायक स्वर्गीय सुरेश श्रीवास्तव के घर पहुंचे। उन्होंने उनके और उनकी पत्नी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। दोनों की कुछ दिन के अंतराल पर कोरोना से मौत हो गई थी। रक्षामंत्री ने परिवार के सदस्यों डॉ. शैलेश श्रीवास्तव, डॉ स्वाति श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. मृणालिनी श्रीवास्तव से मुलाकात कर सुरेश श्रीवास्तव के राजनीतिक जीवन के अनुभवों को साझा किया।

रक्षामंत्री ने मेयो हॉस्पिटल के मालिक डॉ. केएन सिंह के गोमती नगर स्थित आवास पर जाकर शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना प्रदान की। भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष रहे स्वर्गीय प्रदीप भार्गव के कैंट रोड स्थित आवास पर जाकर उनकी पत्नी अचला भार्गव, पुत्र अभिनव, अपूर्व पुत्र वधू शिखा, श्वेता, पौत्र आरव, प्रणव व पौत्री प्रणिका से मुलाकात की। स्व. भार्गव की पत्नी अचला भार्गव ने रक्षामंत्री से छोटे बेटे को पार्टी में कार्य करने का अवसर प्रदान करने की इच्छा व्यक्त की। जिससे परिवार का पार्टी से नाता बना रहे। इस पर रक्षामंत्री ने आश्वासन दिया।

आवास पर मिलने वालों का तांता लगा रहा

दिलकुशा आवास पर रक्षा मंत्री से मिलने वालों का तांता लगा रहा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। मिलने वालों को कोरोना जांच के बाद ही आवास में प्रवेश दिया जा रहा था। इस दौरान उन्होंने विभिन्न समाजिक संगठनों के जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध जनों, संगठन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भेंट की।

रक्षा मंत्री को सौंपा समस्याओं का ज्ञापन

ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के सदस्यों ने पेंशन 7500 रुपए प्रतिमाह दिए जाने समेत विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल राजीव भटनागर ने कहा कि उन्हें 7500 रुपए प्रतिमाह पेंशन, डीए व मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जल्द से जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिलाया।

एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत

लखनऊ के सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन, बृजेश पाठक, डॉ महेंद्र सिंह, महापौर संयुक्ता भाटिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, विधायक सुरेश चंद तिवारी, अविनाश त्रिवेदी, पूर्व विधायक विद्या सागर गुप्ता, पूर्व प्रदेश मंत्री वीरेंद्र तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओपी श्रीवास्तव, पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह, महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, पुष्कर शुक्ला सुनील यादव व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। एयरपोर्ट से रक्षामंत्री सीधे दिलकुशा आवास के लिए रवाना हुए।

चुनाव जीतने पर आशीर्वाद लिया

जिला पंचायत चुनाव में वार्ड नंबर 25 गोसाईगंज से विजई हुई आरती रावत ने राजनाथ सिंह से आशीर्वाद प्राप्त किया। उनके साथ में जिला अध्यक्ष कृष्ण लोधी व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष चंद्रा रावत व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के मदंत शांति मित्र भी आगामी कार्यक्रम के लिए निमंत्रण पत्र प्रदान किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com