राजधानी में रिकॉर्ड 27,395 लोगों को लगा टीका

लखनऊ में अब तक 1,30,9432 लाख लोगों ने टीका लगाया, बुधवार को 24,970 लोगों का टीकाकरण हुआ था

राजधानी ने गुरुवार को 27,395 लोगों को टीका लगाकर नया कीर्तिमान बनाया है। ठीक एक दिन पहले बुधवार को 24,970 लोगों का टीकाकरण हुआ था। क्लस्टर अभियान के तहत ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन और मेगा अभियान के चलते टीकाकरण का आंकड़ा रोजाना बढ़ रहा है।

16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण में राजधानी में अब तक 1,30,9432 लोग कोरोना का टीका लगवा चुके हैं। इसमें 1,04,7897 ने पहली व 2,61,535 ने दूसरी डोज लगवायी। गुरुवार को मेगा टीकाकरण इकाना स्टेडियम में 730 , केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 529 और छोटा इमामबाड़ा में 573 समेत शहर के सभी टीकाकरण केंद्रों पर पहले से ज्यादा लोगों ने टीका लगवाया।

टीकाकरण प्रभारी डॉ. एमके सिंह के मुताबिक 18 से 44 साल के बीच के 17554 को पहली व 453 को दूसरी डोज लगी। हेल्थ केयर वर्कर्स में 34 को पहली व 58 को दूसरी डोज लगी, फ्रंट लाइन वर्कर्स में 89 को पहली और 44 को दूसरी डोज, 45 साल से ऊपर वालों में 6406 को पहली व 1495 को दूसरी, 60 साल से अधिक उम्र के 665 लोगों ने पहली व 6597 ने दूसरी डोज लगवायी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com