रहें सतर्क! 55 दिन बाद रिकवर होने वालों से ज्यादा मिले कोरोना के नए केस, एक्टिव केसों में भी इजाफा

बीते करीब दो महीने से लगातार जारी गिरावट अब कम होती दिख रही है। बीते 24 घंटे में देश भर में कोरोना संक्रमण के 45,892 नए केस मिले हैं। वहीं इस अवधि में 44,291 लोग रिकवर हुए हैं। 55 दिनों के बाद यह पहला मौका है, जब कोरोना के नए मामलों की संख्या रिकवर होने वाले लोगों से अधिक है। यही नहीं पिछले एक दिन में कोरोना के चलते 817 लोगों की मौत हुई है। यही नहीं बुधवार की तुलना में एक्टिव केसों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। तब 4.59 लाख एक्टिव केस देश भर में थे, जो अब बढ़कर 4.60 लाख के पार हो गए हैं। 

फिलहाल देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 4,60,704 है। देश में मिले अब तक कुल केसों के मुकाबले एक्टिव केसों की संख्या 1.50 फीसदी हैं। अब तक देश में 3.07 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 2.98 करोड़ लोगों ने वायरस को मात दी है। पिछले एक दिन में ही 44,291 लोग रिकवर हुए हैं। हालांकि ऐसा 55 दिन बाद हुआ है, जब रिकवर होने वालों की संख्या एक्टिव मामलों की तुलना में कम हुई है। यह चिंताओं को बढ़ाने वाली बात है। हालांकि अब भी कोरोना का रिकवरी रेट देश में 97.18 पर्सेंट बना हुआ है। 

वीकली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह लगातार 5 फीसदी से कम रहते हुए फिलहाल 2.37% है। डेली पॉजिटिविटी रेट भी लगातार 17 दिनों से 3 फीसदी से कम बना हुआ है। देश में टीकाकरण की तेज रफ्तार और राज्यों की ओर से लागू की गईं पाबंदियों के चलते बीते कुछ सप्ताहों में तेजी से कोरोना के केसों में कमी देखने को मिली थी। लेकिन अब इसमें एक बार फिर से इजाफा होना चिंता की वजह है। हालांकि अब भी नए केसों की संख्या प्रतिदिन 50,000 के बेंचमार्क से नीचे है, लेकिन सतर्कता बनाए रखना जरूरी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com