रविवार को करोना के मामलों में सबसे अधिक उछाल आई,38902 नए मामले आए

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। रविवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में अब तक की सबसे बड़ी उछाल आई। पहली बार एक दिन में कोरोना वायरस के 38,902 नए मामले सामने आए। यह लगातार चौथा दिन है जब कोरोना वायरस के एक दिन में 30,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में 23672 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है।

रविवार सुबह अद्यतन किए गए आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 543 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 26,816 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 10,77,618 हो गए जिनमें से 3,73,379 लोगों का उपचार चल रहा है और 6,77,423 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। संक्रमित हुए लोगों में विदेशी भी शामिल हैं।

पिछले 24 घंटों में जिन 543 लोगों की मौत हुई है उनमें से 144 की महाराष्ट्र, 93 की कर्नाटक, 88 की तमिलनाडु, 52 की आंध्र प्रदेश, 27 की पश्चिम बंगाल, 26 की दिल्ली, 24 की उत्तर प्रदेश, 17 की हरियाणा, 16 की गुजरात और नौ लोगों की मध्यप्रदेश में मौत हुई।

बिहार, पंजाब और राजस्थान में सात-सात लोगों ने जान गंवाई। इसके बाद तेलंगाना में छह, जम्मू कश्मीर में पांच, ओडिशा और पुदुचेरी में तीन-तीन, असम, त्रिपुरा और केरल में दो-दो जबकि चंडीगढ़, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत संक्रमण से हुई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com