योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू

Image result for yogi image"

 

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में हुई कैबिनेट की बैठक में लखनऊ व गौतमबुद्धनगर में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। लखनऊ व गौतमबुद्धनगर में अब पुलिस कमिश्नर होंगे। एसएन साबत लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर हो सकते हैं। वहीं,  गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर की रेस में आलोक कुमार और प्रशांत कुमार हैं।

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। सीएम ने कहा कि लखनऊ व नोएडा में पुलिस कमिश्नर होंगे। 15 राज्यों में पुलिस कमिश्नर हैं। लखनऊ में दो थाने बढ़ाए गए हैं। अब यहां 40 थाने हो गए हैं। कानून व्यवस्था में सुधार के लिए फैसला लिया गया है।

  • डीआईजी रैंक के अधिकारी कमिश्रर बनेंगे।
  • महिला सुरक्षा के लिए महिला अधिकारियों को तैनात किया जाएगा।
  • महिला एसपी, एएसपी रैंक की अधिकारी तैनात होंगी
  • पुलिस अधिकारियों के पास मजिस्ट्रेट की तरह पावर होगी
  • 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर पर लागू होगा प्रस्ताव
  • लखनऊ में 40 लाख और नोएडा में 25 लाख से ज्यादा आबादी
  • लखनऊ में दो थाने बढ़ाए गए, अब यहां 40 थाने हो गए हैं
  • नोएडा में दो और नए थाने बनाए जाएंगे
  • देश के 15 राज्यों में पुलिस कमिश्नर का सिस्टम लागू है

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com