लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने शनिवार को आईएएस अधिकारियों की तैनाती में बड़ा फेरबदल कर दिया है। सात जिलों में नए डीएम तैनात किये गये हैं। इसके अलावा दो मंडल में नए मंडलायुक्तों की तैनाती हुई है। उन्होंने अपने कार्यालय में तैनात एक विशेष सचिव को बदल दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय में दो नए ओएसडी भी तैनात कर दिये। शुक्रवार को सीएम ने 27 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये थे। आने वाले दिनों में शासन स्तर पर बड़ी संख्या में अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल होना है
मुख्यमंत्री कार्यालय में दो पूर्व नौकरशाह बने ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी
प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कार्यालय में दो पूर्व नौकरशाहों को ओएसडी बनाने का निर्णय लिया है। सीएम योगी आदित्य नाथ ने सेवानिवृत्त आईएएस अफसर राज नारायण सिंह व एनकेएस चौहान को अपना नया ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) बनाने का निर्णय लिया है। ये दोनों प्रोन्नत आईएएस अधिकारी रहे हैं।
एनकेएस चौहान पूर्व में जल निगम में ओएसडी के पद पर कार्यरत थे। इन दोनों अधिकारियों ने अपनी ज्वाइनिंग दे दी है। इन्हें जनता दर्शन व जनसुनवाई कार्यक्रम से जुड़े कामों की जिम्मेदारी दी गई है।
असल में सीएम कार्यालय में जनता से जुड़ी शिकायतों का निपटारा समय से कराने में मुश्किलें आ रही थीं। इसीलिए मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने सीएम को सलाह दी थी कि दो तीन और ओएएसडी नियुक्त कर दिये जाएं ताकि जनसुनवाई में जनता की समस्याओं का निपटारा समय से व प्रभावी तरीके से हो सके। साथ जनप्रतिनिधियों के पत्रों का जवाब देने का काम आसानी से हो सके।
17 आईएएस अधिकारियों की तैनाती
संजय कुमार सचिव नगर विकास मंडलायुक्त सहारनपुर
जगत राज मंडलायुक्त आजमगढ़ सचिव माध्यमिक शिक्षा
कनक त्रिपाठी सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडलायुक्त आजमगढ़
सी इंदुमती विशेष सचिव महिला कल्याण व निदेशक डीएम सुल्तानपुर
दिव्य प्रकाश गिरी डीएम सुल्तानपुर अपर आयुक्त आबकारी प्रयागराज
चंद्र विजय सिंह विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा डीएम फिरोजाबाद
सेल्वा कुमारी जे डीएम फिरोजाबाद विशेष सचिव ग्राम्य विकास विभाग
डा. आदर्श सिंह विशेष सचिव मुख्यमंत्री डीएम बाराबंकी
उदयभानु त्रिपाठी डीएम बाराबंकी विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा
राकेश कुमार मिश्रा द्वितीय एसीओ नोएडा डीएम अंबेडकर नगर
सुरेश कुमार डीएम अंबेडकर नगर विशेष सचिव ग्राम्य विकास विभाग
नागेंद्र प्रसाद सिंह विशेष सचिव ग्राम्य विकास डीएम आजमगढ़
शिवाकांत द्विवेदी डीएम आजमगढ़ प्रतीक्षारत
शेषमणि पांडेय सीईओ भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण डीएम चित्रकूट
विशाख जी डीएम चित्रकूट विशेष सचिव मुख्यमंत्री
ओम प्रकाश आर्य अपर आयुक्त आबकारी डीएम सिद्धार्थनगर
कुणाल सिल्कु डीएम सिद्धार्थनगर विशेष सचिव नगर विकास