ये हैं दामाद समेत ट्रंप कैबिनेट के 6 प्रमुख लोग

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। फर्स्ट अमेरिका के स्लोगन के साथ सत्ता में आए ट्रंप ने अपनी टीम बना ली है। एक खास बात है कि उनके कैबिनेट में उनके दामाद कुशेनर भी शामिल हैं। आगे पढ़िए ट्रंप के कैबिनेट की कुछ खास बातें…donald-trump_1484935880
 
राष्ट्रपति के मुख्य सलाहकार  डोनाल्ड ट्रंप ने इस पद पर जैरेड कुशनेर को नियुक्त किया है। वह ट्रंप के दामाद हैं और एक रियल एस्टेट कारोबारी के तौर पर जाने जाते हैं।

गृहमंत्री डोनाल्ड ट्रंप ने इस पद पर रिटायर्ड जनरल जॉन केली को नियुक्ति किया है। वह अमेरिकी साउदर्न कमांड में कमांडर रह चुके हैं। वह दक्षिण और मध्य अमेरिका में बॉर्डर पुलिसिंग और ड्रग कारोबार पर अंकुश लगाने के तौर पर जाना जाता है।

विदेश मंत्री (फर्स्ट सेक्रेटरी ऑफ स्टेट) cडोनाल्ड ट्रंप ने इस पद पर रेक्स टिलरसन को नियुक्त किया है। वह एक्सनमोबिल कॉरपोरेशन के सीईओ हैं। रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमीर पुतिन के साथ उनके कारोबारी रिश्ते रहे हैं। 

डोनाल्ड ट्रंप ने इस पद पर जनरल (रिटायर्ड) जेम्स मैटिस को नियुक्त किया है। उन्हें अमेरिकी मरीन कॉर्प्स में काम करने का लंबा अनुभव है। उन्होंने अफगानिस्तान, खाड़ी और ईराक युद्ध में सेना का नेतृत्व किया है। वह ईरान से हुए न्यूक्लियर डील के भी समर्थक रहे हैं।

वाणिज्य मंत्री डोनाल्ड ट्रंप ने इस पद विल्बर रॉस को नियुक्त किया है। उन्हें अरबपति निवेशक के तौर पर जाना जाता है। वह डब्ल्यू रॉस एंड सीओ रॉस के संस्थापक हैं। वह ट्रंप के चुनाव के दौरान उनके प्रमुख आर्थिक सलाहकार रहे हैं। फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार, उनकी संपत्ति तकरीबन 2.9 अरब डॉलर की है।

वित्त मंत्री डोनाल्ड ट्रंप ने इस पद पर स्टीवन म्नुचिन को नियुक्ति किया है। वह ल्डमैन सैक्स के पूर्व कार्यकारी रह चुके हैं।वह ड्यून कैपिटल मैनेजमेंट तथा रैटपैक ड्यून एंटरटेनमेंट के संस्थापक भी रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com