ये रिश्ता क्या कहलाता है? तालिबान पर हवाई हमले को पाकिस्तान ने रोका, अफगानिस्तान को दी थी धमकी

आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए दुनियाभर में कुख्यात पाकिस्तान तालिबान के लिए भी ढाल है। अफगानिस्तान को धमकी देकर उसने तालिबान पर एयरस्ट्राइक करने से रोक दिया है। स्पिन बोल्डक और कांधार में अफगान एयर फोर्स ने तीन A29 लड़ाकू विमान से हवाई हमले की तैयारी की थी, लेकिन पाकिस्तान की ओर से ताजा धमकियों के बाद इसे रोक दिया गया।

टोलो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से यह खबर देते हुए कहा है कि अफगान एयर फोर्स को चेतावनी दी गई थी कि वे सीमा के नजदीक आ रहे हैं। अफगान सेना के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें चमन और स्पिन बोल्डक में अंतरराष्ट्रीय सीमा से कम से कम 18 किलोमीटर दूर रहने की चेतावनी दी गई थी। एक सैन्य विश्लेषक ने कहा कि सैन्य विमानों को किसी ऑपरेशन के दौरान दूसरे देश की सीमा से कम से कम 18.5 किलोमीटर की दूरी पर रहना होता है। 

यह खबर ऐसे समय पर सामने आई है जब गुरुवार को प्रथम उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सलेह ने एक ट्वीट में कहा था कि पाकिस्तान एयरफोर्स ने अफगान सेना और एयरफोर्स को आधिकारिक चेतावनी दी है कि स्पिन बोल्डेक इलाके से तालिबान को हटाने की किसी कोशिश का मुकाबला किया जाएगा और पाकिस्तान एयरफोर्स की ओर से पीछे धकेला जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान एयरफोर्स की ओर से कुछ इलाकों में तालिबान की मदद की जा रही है। 

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा है कि प्रथम वाइस प्रेजिडेंट की ओर से लगाए गए आरोपों को खारिज किया जाता है। पाक ने कहा कि उसने अपनी जमीन, सैनिकों और आबादी की रक्षा के लिए कुछ जरूरी कदम उठाए हैं। मंत्रालय ने कहा, ”अफगानिस्तान ने पाकिस्तान से इस बात की इच्छा जाहिर की थी कि वे पाकिस्तान के चमन सेक्टर के पीछे एयर ऑपरेशन करना चाहते हैं। पाकिस्तान ने इसका सकारात्मक रूप से जवाब दिया और कहा कि उन्हें अपनी जमीन पर कार्रवाई का हक है।” पाकिस्तान ने उपराष्ट्रपति के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पाकिस्तान एयरफोर्स ने अफगानिस्तान एयरफोर्स से कोई बात नहीं की है। पाकिस्तान के जवाब के बाद सलेह ने पूर्व लिखित बयान बताया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com