यूपी: सहायक अध्यापकों की तबादला सूची आज या कल जारी होगी, पिछले वर्ष मांगे थे आवेदन

बेसिक शिक्षा परिषद के सहायक अध्यापकों की अंतर्जनपदीय तबादला सूची साल के आखिरी दिन या नए साल के पहले दिन जारी होगी। परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि तबादला सूची तैयार नही होने के कारण निर्धारित तिथि 30 दिसंबर को सूची जारी नहीं हो सकी।

75 जिलों के 54 हजार से अधिक शिक्षकों की सूची होने के कारण एनआईसी को अधिक समय लग रहा है। बृहस्पतिवार शाम को सूची मिलने की उम्मीद है।

बेसिक शिक्षा विभाग ने गत वर्ष अंतर्जनपदीय तबादलों के लिए आवेदन मांगे थे। करीब 70 हजार आवेदनों में से 68 हजार से अधिक के आवेदन सही पाए गए। कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के कारण सूची जारी नही हो सकी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सितंबर में 54 हजार शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले को मंजूरी दे दी थी। बाद में कुछ शिक्षकों की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तबादलों पर रोक लगा दी थी। सरकार की विशेष याचिका पर हाईकोर्ट ने तबादलों को सशर्त मंजूरी दी है।

इसके तहत सहायक अध्यापकों के जिले के अंदर एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक और एक नगर निकाय क्षेत्र से दूसरे निकाय क्षेत्र में तबादले जल्द किए जाएंगे। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद सितंबर से ही सूची बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। शिक्षक संगठन के साथ जनप्रतिनिधि भी इसके लिए दबाव बना रहे हैं।

बता दें कि विभाग ने सहायक अध्यापकों के अंतर्जनपदीय तबादला पर लगी रोक हटवाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस पर निर्णय आने के बाद ही जिले के अंदर तबादले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

इस पर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा था कि असाध्य रोगों एवं गंभीर बीमारियों से पीड़ित 2186 शिक्षकों का तबादला किया जाएगा। 2285 दिव्यांग शिक्षकों, सेना एवं अर्द्धसैनिक बलों में तैनात 917 सैनिकों की पत्नी या पति का भी ट्रांसफर उनकी पसंद के जिले में किया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com