मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। राज्य 27 और 28 जुलाई को कहीं हल्की बारिश तो कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का सिलसिला जारी रहेगा।
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में सामान्य बारिश हुई और कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बौछारें पड़ीं। इस दौरान प्रदेश में सबसे अधिक पांच सेण्टीमीटर बारिश प्रतापगढ़ के कुण्डा में रिकार्ड की गई। इसके अलावा बांदा और बबेरू में चार-चार, ललितपुर, प्रतापगढ़ के रानीगंज में तीन-तीन, महोबा और बांदा के अतर्रा में दो-दो सेण्टीमीटर बारिश हुई।
प्रयागराज में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई जबकि वाराणसी, आगरा, मेरठ, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद में दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहा। सबसे अधिक 37 डिग्री सेल्सियस दिन का तापमान आगरा में रिकार्ड की गया।