कोरोना के कारण बंद चल रहे माध्यमिक स्कूलों को खोलने की कवायद एक बार फिर से शुरू हुई है। यूपी बोर्ड के अपर सचिव अशोक कुमार गुप्ता ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को सोमवार को पत्र लिखकर अभिभावकों की सहमति और मत मांगा है।
शासन ने 23 जुलाई को यूपी बोर्ड को निर्देशित किया है कि स्कूल खोलने के लिए अभिभावकों के मत उपलब्ध कराएं। सहमति मंगलवार दोपहर 2 बजे तक यूपी बोर्ड की ई-मेल आईडी पर भेजने को कहा है। मंडल और जिले में कक्षा 9 से 12 तक कक्षावार पंजीकृत छात्र-छात्राओं की संख्या के साथ पूछा है कि स्कूल खोले जाने के लिए कितने अभिभावकों से संपर्क किया गया और कितनों ने सहमति प्रदान की।
इससे पहले जून के चौथे सप्ताह में भी अभिभावकों की सहमति मांगी गई थी। लेकिन अधिकांश अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने के लिए राजी नहीं थे। बच्चों का वैक्सीनेशन न होने के कारण कोई अभिभावक जोखिम नहीं लेना चाहता। गौरतलब है कि यूपी बोर्ड से संबद्ध 28 हजार से अधिक स्कूल एक जुलाई से शिक्षकों के लिए खुल चुके हैं।