यूपी चुनावः सभी पार्टियों के नेता आज करेंगे ताबड़तोड़ रैली

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। इसी पहले चरण के चुनावी घमासान में आज सभी पार्टियां अपना आखिरी दांव खेलेंगी।

ak-2

जहां अखिलेश यादव, राजनाथ सिंह, उमा भारती जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 15 जिलों की 73 सीटों पर 11 फरवरी को मतदान होना है। आज प्रथम चरण के लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इसलिए सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक अपना-अपना दम दिखाने और वोटरों को लुभाने की आखिरी कोशिश में आज निकलेंगे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज गुरुवार को मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद और शमसाबाद में रैली आयोजित करेंगे साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं भाजपा की तरफ से उमा भारती आगरा, मैनपुरी और फर्रूखाबाद में जनसभा को संबोधित कर अपनी तरफ खींचने का पूरा प्रयास करेंगी। 
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह मथुरा, हाथरस, नोएडा और बागपत में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। वहीं, भाजपा के यूपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य फिरोजाबाद, टुंडला, कासगंज और उधमसिंहनगर में रैली आयोजित करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com