यूपी: चालान कटने पर फूट-फूटकर रोने लगे बीजेपी नेता, एसपी के छुए पैर

धरने पर बैठे बीजेपी नेता अनिल स‍िंहउत्‍तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में चालान काटने के बाद पुलिस के कथित दुर्व्‍यहार के खिलाफ रविवार को बीजेपी के पूर्व जिलाध्‍यक्ष और काशी क्षेत्र के मंत्री अनिल सिंह धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे एसपी अवधेश पांडेय के सामने अनिल सिंह फूट-फूटकर रोने लगे और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। यही नहीं अनिल सिंह एसपी अवधेश पांडेय के पैरों पर गिर पड़े। इस घटना का विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।बीजेपी नेता अनिल सिंह ने आरोप लगाया कि चालान काटने के बाद भी पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। सूचना पर बीजेपी के नगरपालिका अध्यक्ष समेत अन्य पार्टी नेता मौके पर पहुंच गए। बीजेपी नेता दुर्व्यवहार पर कार्रवाई की मांग करने लगे। एसपी अवधेश पांडेय के समझाने पर अनिल सिंह धरने से उठे। बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिंह बाइक से भटौली जा रहे थे।

 

NBT
पैरों पर गिर पड़े

इसी बीच रास्ते में एएसपी सिटी प्रकाश स्वरूप पांडेय, सीओ सिटी सुधीर कुमार और महिला थाने की फोर्स वाहन चेकिंग कर रही थी। दोमुहिया के पास पुलिस ने अनिल सिंह की बाइक रोक ली। हेल्‍मेट न लगाने पर चालान काटने के बाद अनिल सिंह और एएसपी सिटी प्रकाश स्वरूप पांडेय में कहासुनी हो गई। अनिल सिंह पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए वहीं धरने पर बैठ गए।

एसपी को देखकर अनिल सिंह फूट-फूटकर रोने लगे
सूचना पर बीजेपी नेताओं का जमावड़ा लग गया। एसपी अवधेश पांडेय भी मौके पर पहुंचे। एसपी को देखकर अनिल सिंह फूट-फूटकर रोने लगे और उनके पैरों पर गिर पड़े। अनिल सिंह ने आरोप लगाया कि वह बाइक से जरुरी काम से भटौली जा रहे थे। पुलिस के रोकने पर हेल्‍मेट न होने पर 500 का चालान कराकर समन शुल्क जमा किया।

उन्‍होंने बताया कि एएसपी सिटी ने सत्ता में होने के कारण नियम कानून पालन करने की बात कहने लगे जबकि वह खुद बिना वर्दी में वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे। बिना वर्दी में वाहन चेकिंग करने की बात कहने पर उन्‍होंने दुर्व्यवहार किया। उधर, इस संबंध एएसपी सिटी प्रकाश ने बताया कि हादसों को रोकने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बीजेपी नेता अनिल सिंह के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया। हेल्‍मेट न होने पर उनका चालान किया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com