प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब खत्म होने के करीब पहुंच चुका है। प्रदेश के 75 में से 68 जिलों में नए केसों की संख्या इकाई अंकों में सिकुड़ गई। अब सिर्फ सात जिले ऐसे हैं, जहां दहाई अंकों में नए केस दर्ज किए गए। दहाई में भी अधिकतम 23 नए मामले लखनऊ में मिले।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते एक दिन में कुल 2,57,441 सैम्पल की जांच की गई है, जिनमें से 1,31,650 टेस्ट आरटीपीसीआर के माध्यम से किए गए है।
प्रदेश में अब तक कुल 5,36,02,870 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 339 नए मामले आए हैं। इसी अवधि में 1,116 कोविड-19 के मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक 16,72,968 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं।
यह भी बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 8,111 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 4,849 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में प्रतिदिन की पाजिविटी दर 0.2 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में अब तक कुल 2,29,56,010 डोजें लगाई गई हैं। सोमवार से पूरे प्रदेश में जनता के अधिकाधिक संपर्क में आने वाले लोग जैसे रिक्शा, टैम्पो व बस चालक एवं कन्डक्टर, रेहड़ी, पटरी दुकानदारों तथा फल-सब्जी वालों का विशेष टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है।
कोरोना संक्रमण के टॉप टेन जिले-
जिले नए मामले स्वस्थ
लखनऊ 23 36
मेरठ 17 19
मुजफ्फरनगर 15 43
सुलतानपुर 15 7
मिर्जापुर 13 2
मुरादाबाद 0 7
शामली 10 49
लखीमपुर खीरी 9 20
झांसी 9 3
कानपुर नगर 8 27
पिछले तीन दिनों में यूपी में कोरोना संक्रमण की स्थिति
तारीख जांच की संख्या कुल नए मामले स्वस्थ हुए मौतें
13 जून 2,89,943 468 1221 53
12 जून 2,74,811 524 1757 79
11 जून 2,76,719 619 1642 74