अस्पताल से शपथ लेने वाले पिपराइच ब्लाक के बरईपार गांव निवासी नवनिर्वाचित प्रधान सुरेश प्रसाद बुधवार को कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। उनके निधन से ग्राम प्रधानों में शोक की लहर है।
पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों के पूछने पर सुरेश प्रसाद ने शपथ कार्यक्रम के आखिरी दिन अस्पताल से ही शपथ लेने की सहमति जताई थी। इसके बाद डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने उन तक प्रपत्र पहुंचाए और हस्ताक्षर भी कराए।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार पिपराइच ब्लाक की ग्राम पंचायत बरईपुर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी। प्राइमरी पास सुरेश प्रसाद पुत्र सुदामा ने 50 फीसद से अधिक वोट पाकर जीत हासिल की थी।
ऑक्सीजन लेबल घटने पर परिजनों ने उन्हें निजी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया था। डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि बुधवार को उपचार के दौरान सुरेश प्रसाद का निजी अस्पताल में निधन हो गया है।