यूनाइटेड बैंक ऑफ फोरम : मार्च में बात नहीं बनी तो अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल Bhagalpur News

Image result for bank images

भागलपुर- 11 मार्च से प्रस्तावित तीन दिवसीय हड़ताल के समर्थन में यूएफबीयू (यूनाइटेड बैंक ऑफ फोरम) के बैनर तले बैंक अधिकारियों और यूनियन ने प्रदर्शन किया। सभी बैंक ऑफ इंडिया अंचल कार्यालय के समक्ष एकजुट हुए और केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की।

आइबॉक के जिला सचिव प्रशांत कुमार मिश्रा ने कहा कि सभी बैंकों के सदस्य यह सुनिश्चित करें कि प्रस्तावित तीन दिनों की हड़ताल के दौरान बैंकिंग सेवाएं ठप रहे। उन्होंने पांच दिवसीय बैंकिंग सेवा, नई पेंशन व्यवस्था खत्म करने, पेंशन में सुधार, पारिवारिक पेंशन में सुधार, बैंक अधिकारियों के लिए कार्य अवधि स्पष्ट रूप से तय करने की मांग की।

इलाहाबाद बैंक ऑफिसर्स के राज्य सचिव संजय लाठ ने कहा कि 11 फरवरी से तीन दिनों तक हड़ताल है। इसके बाद भी मांग पूरी नहीं हुई तो एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा। प्रदर्शन में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के संयोजक अरविंद रामा, अरुण सिंह, मुकेश भगत, बैंक आफ इंडिया के गोपेश कुमार समेत बड़ी संख्या में बैंक अधिकारी और कर्मचारी थे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com