यूएई से श्रीलंका शिफ्ट हुई अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज, कोरोना नहीं कुछ और ही है वजह

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से श्रीलंका शिफ्ट किया गया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के अधिकारी ने शनिवार को इस बात को कंफर्म किया है। आगामी एक सितंबर से श्रीलंका के हंबनटोटा  के महिंदा राजपक्षे स्टेडियम में आयोजित होने वाली सीरीज के शुरू में यूएई में खेले जाने की योजना थी, लेकिन इस क्षेत्र में जगहों की कमी के कारण मेजबान टीम को अपनी योजना बदलनी पड़ी।समझा जाता है कि एसीबी ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज की मेजबानी के लिए यूएई और ओमान से संपर्क किया था, लेकिन दोनों देश आगामी असाइनमेंट के कारण उन्हें समायोजित करने में विफल रहे। दरअसल शेष आईपीएल 2021 सितंबर में यूएई में खेला जाना है और आईपीएल के पूरा होने के बाद यूएई को ओमान के साथ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की भी मेजबानी करनी है।एसीबी ने जिम्बाब्वे में सीरीज की मेजबानी पर भी विचार किया था, लेकिन उसे यहां कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि के कारण अपनी योजना को टालना पड़ा थ। एसीबी के मीडिया प्रबंधक हिकमत हसन ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘हां, हम श्रीलंका में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज की मेजबानी करेंगे। यह इन दोनों देशों की विशेषता वाली पहली बाइलेटरल सीरीज होगी और ये मैच अधिक महत्व रखते हैं, क्योंकि ये आईसीसी वनडे सुपर लीग के अंतर्गत आते हैं।’ उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान इस समय वनडे सुपर लीग के प्वॉइंट टेबल में नौ मैचों में 40 प्वॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर है, जबकि अफगानिस्तान 30 प्वॉइंट्स के साथ आठवें स्थान पर है, जिसने अब तक तीनों मैच जीते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com