युद्ध की तैयारी में पाकिस्तान, सीमा पर तैनात की भारी तोपें और हथियार

इस्लामाबाद| पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान से लगी देश की सीमा पर भारी तोपें तैनात की है। सुरक्षा अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। ‘जियो न्यूज’ की रपट के मुताबिक, यह कदम मोहमंड और खैबर के कबायली इलाकों के विपरीत तोरखम सीमा पर जमात-उल-अहरार समूह के शिविरों को बरबाद करने के दो दिनों बाद उठाया गया है।पाकिस्तानी-सेना

पाकिस्तानी सेना हमले की तैयारी में

पाकिस्तान सुरक्षा महकमे के अनुसार, इस समूह ने हाल में हुई आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली है। इसे अफगानिस्तान में सुरक्षित ठिकाना मिला हुआ है।

सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि उनके बलों ने अवैध सीमा गतिविधियों को रोकने का संकल्प लिया है और सीमा सुरक्षा के किसी भी तरह के उल्लंघन पर पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा।

 सुरक्षा बलों ने अफगान सीमा से लगे इलाकों में गश्त तेज कर दिया है, जबकि उत्तरी और दक्षिणी वजीरिस्तान में एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

सुरक्षा बलों ने अनिश्चित काल के लिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच की सीमा बंद कर दी है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com