मैहर में मां शारदा के मंदिर में लगा ताला, इस चैत्र नवरात्र में भी नहीं होंगे भक्तों को दर्शन

देशभर में प्रख्यात मैहर शक्तिपीठ मां शारदा के मंदिर में इस वर्ष चैत्र नवरात्रि में भी भक्तों को मायूस होना पड़ेगा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में संपूर्ण लाकडाउन जारी है। वहीं मैहर में भी मिल रहे संक्रमित मामलों के बाद मां शारदा के मंदिर को आम भक्तों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है। मंदिर प्रशासन ने प्रवेश के पूर्व ही मंदिर में ताला जड़ दिया है। बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत नवरात्र में मां शारदा का मंदिर पूरी तरह बंद रहेगा। ना तो भक्तों को प्रवेश मिलेगा और ना ही लोग मंदिर तक जाग सकेंगे। यह फैसला राज्य शासन के निर्देश पर मां शारदा मंदिर देवी प्रबंधक समिति के अध्यक्ष कलेक्टर अजय कटेसरिया व प्रशासक एसडीएम सुरेश अग्रवाल द्वारा लिया गया है। नवरात्र के अवसर पर केवल मंदिर के प्रधान पुजारी द्वारा मां की आरती और आराधना की जाएगी बाकी सभी के लिए मंदिर में प्रवेश वर्जित होगा।

चित्रकूट अमावस्या मेला का आयोजन नहीं: चित्रकूट अमावस्या मेला के तहत आज 11 अप्रैल और कल 12 अप्रैल को मंदाकिनी में स्नान के लिए हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान जताया गया था। लेकिन प्रशासन द्वारा इस मेले पर भी रोक लगा दी गई है। मध्य प्रदेश की सतना और उत्तरप्रदेश के चित्रकूट प्रशासन ने मिलकर यह कदम कोरोना संक्रमण के फैलते मामलों को देखकर उठाया है। जिसके बाद चित्रकूट में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा लगाकर बैरिकेटिंग कर दी गई है। ताकि लोग रामघाट, भरत घाट व अन्य घाटों तक ना पहुंच पाएं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com