मेरठ कांग्रेस ने कुरैशी समाज की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

महानगर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के बैनर तले गुरुवार को कांग्रेसियों ने कुरैशी समाज की समस्याओं और उनके हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर धरना दिया इस दौरान प्रदेश में बंद पड़े स्लाटर हाउस को आधुनिक तकनीक के साथ लेकर चालू कराने की मांग की। साथ ही कहा कि मीट बेचने वाले छोटे दुकानदारों के लाइसेंस बनाने और नवीकरण की प्रक्रिया को आसान किया जाए।

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी और महानगर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष नसीम सैफी तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता आसाराम के नेतृत्व में कांग्रेसी कलेक्ट्रेट में जुटे। कांग्रेसियों ने प्रदेशभर में बंद पड़े स्लाटर हाउस के साथ ही कुरैशी समाज की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।

कांग्रेसियों ने कहा कि प्रदेश में बंद पड़े चलाता था उसको आधुनिक तकनीक के साथ चालू किया जाए। जिन जिलों में स्लॉटरहाउस नहीं है , उनमें से एक आधुनिक कलाकारों का निर्माण कराया जाए। सरकारी स्लाटर हाउस नहीं होने के कारण स्लॉटर हाउस स्वामी मनमाने दामों पर छोटे दुकानदारों को मीट की बिक्री करते हैं। इससे महंगाई लगातार बढ़ रही है। दुकानदारों को चरम पर है कांग्रेसियों ने ज्ञापन में प्रदेश सरकार से मांग की है कि मीट बेचने वाले दुकानदारों के लाइसेंस बनाने और नवीकरण की प्रक्रिया को जटिल कर दिया गया है।

इसे आसान बनाएं। इसी के साथ सपा सरकार में हुए कानपुर से लेकर हापुड तक के चमड़ा कारखानों को चालू कराया जाए और उसके व्यापार से मात्र ही नहीं बल्कि अन्य समाज के लोग भी जुड़े हैं।चमड़े के गोदाम बंद होने से इन समाज में भी रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है । लाइसेंस मीट बेचने वालों और खरीद कर लाने वालों को पुलिस परेशान करती है। इस उत्पीड़न पर रोक लगाई जाए ।

इसी के साथ पूरे समाज पर लगेगा और निष्पक्ष जांच कराकर निर्दोष पाए जाने वाले समाज के लोगों से मुकदमे वापस लिया जाए । कांग्रेसियों ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन देकर आंदोलन की चेतावनी दी ज्ञापन देने वालों में प्रदेश सचिव मनिंदर सूद बाल्मीकि, किरण बाला, सुएब साबरी, रीना शर्मा, कमालुद्दीन अंसारी मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com