रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों पर चिकित्सा विशेषज्ञों से वीडियो कॉन्फ्रेंस से चर्चा कर रहे हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग के अनेक चिकित्सा विशेषज्ञ एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं।
बताते चलें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही की स्थिति पैदा कर दी है। हॉस्पिटल में बेड कम पड़ गए हैं। मरीजों को भर्ती करने की जगह नहीं मिल रही है। संक्रमितों की संख्या के अलावा मौत के डरावने आंकड़े सामने आए हैं। रायपुर में कुल 3,797 मरीज मिले हैं। वहीं, एक दिन में सर्वाधिक 42 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं 10 अस्पताल की डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं 1015 ने होम आइसोलेशन की अवधि पूरी। रायपुर में अब भी संक्रमितों की संख्या 21,329 है। अब तक रायपुर में कुल 1155 मरीज कोरोना से जंग हार चुके हैं।
आलम यह है कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए अब ग्राम पंचायत स्तर पर क्वारेन्टाइन सेंटर की स्थापना की जाएगी। इसके लिए रायपुर जिले के चारों ब्लाक के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत के प्रमुख और खाली भवनों को सेंटर में तब्दील किया जाएगा। वहीं, रायपुर जिला पंचायत सीईओ गौरव कुमार सिंह ने बताया की शासन के दिशा निर्देश के अंतर्गत हर ग्राम पंचायत में कम से कम तीन सेंटर तैयार किया जाएगा।
देश के लिए चिंता का विषय बन चुके कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही। मामले की गंभीरता को देखते हुए शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की 22 सदस्यीय टीम रायपुर पहुंची। फैलते कोरोना को लेकर केंद्र की टीम के प्रमुख जिग्मेत तकपा संयुक्त सचिव भारत सरकार ने सांसद सुनील सोनी से विस्तार में चर्चा की। यह टीम शहर में जमीनी हकीकत को देखने के लिए पहुंची है।