lok nirman times – नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना के चलते मास्क व सैनिटाइजर को तय कीमत पर ही बेचे जाने और इन चीजों की कालाबाजारी रोकने की मांग वाली जनहित याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। केंद्र को तीन अप्रैल तक जवाब देना है। मामले पर तीन अप्रैल को फिर सुनवाई होगी। कोर्ट ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मामले पर तत्काल सुनवाई की। यह याचिका जस्टिस फॉर राइट्स फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष सत्यम सिंह ने दाखिल की है।
याचिका में कहा गया है कि कोरोना महामारी के चलते मास्क और सैनिटाइजर जरूरी वस्तुओं में आते हैं। सरकार ने जरूरी वस्तु कानून के तहत उनकी कीमतें तय कर दी हैं ऐसे में उनकी बिक्री उन्हीं कीमतों पर सुनिश्चित कराई जाए और मास्क व सैनिटाइजर की कालाबाजारी रोकी जाए। याचिका में यह भी मांग की गई है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए मास्क और सैनिटाइजर मुफ्त में बंटा जाए। इसके लिए जगह-जगह वितरण केंद्र स्थापित किए जाएं।
याचिकाकर्ता का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति को ये चीजें निर्धारित कीमत पर नहीं मिलती और दुकानदार ज्यादा कीमत मांगता है तो व्यक्ति उनकी संस्था की वेबसाइट पर सूचित कर सकता है। याचिका में कहा गया है कि सरकार द्वारा निर्धारित कीमत का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने की जरूरत है ताकि इस मुश्किल समय में लोगों को सही कीमत पर ये चीजें उपलब्ध हो सकें।