मात्र 13,990 रुपये में मिल रहा एलजी K-10, जानें फीचर

New Delhi: दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रोनिक कंपनी एलर्जी ने अपना नया स्मार्टफोन एलजी K-10 (2017) लॉन्च किया। इसकी कीमत 13,990 रुपये है।

img_20170228120522एलजी K-10 (2017) फोन के फीचर
5.3 इंच के डिसप्ले वाले इस फोन में एंड्रॉयड 7.0 नॉगट दिया गया है। इस फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर मीडियाटेक एमटी 6750 चिपसेट, 2 जीबी रैम और ग्राफिक्स के लिए माली टी860 एमपी2 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसमें पीछे की तरफ सीमॉस सेंसर और एलईडी फ्लैश से लैस 13 मेगापिक्सल का कैमरा है।
सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। 2800 एमएएच की बैटरी वाले इस फोन में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसकी मेमोरी को एसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
राष्ट्रीय आपातकाल नंबर 112 है शामिल
इस फोन में एसओएस (पेनिक) बटन को 112 नंबर वाले राष्ट्रीय इमरजेंसी नंबर से जोड़ा गया है। यह बटन तीन बार दबाने पर खुद ब खुद एक्टिव हो जाता है। इसके बाद यह पुलिस और एंबुलेंस समेत आपके करीबियों तक जानकारी भेज देता है। रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। एलजी के10 (2017) 9 क्षेत्रीय भाषाओं को भी सपोर्ट करेगा। आपको बता दें कि सरकार ने एक जनवरी 2017 से सभी मोबाइल फोन में पैनिक बटन अनिवार्य करने की बात कही थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com